हनुमना: शाहपुर के पहाड़ी गांव में धन दोगुना करने के लालच में बहुरूपियों का शिकार हुआ युवक, जेवरात गायब
Hanumana, Rewa | Sep 17, 2025 शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में बहुरूपियों ने ऐसी कला दिखाई की धन दुगना करने की लालच में एक युवक ने घर के सारे गहने पलभर मे गवा दिए। बहुरूपियों के जाने के बाद पता चला की बहुरूपिया ने जो लौटाया था वह जेवरात नहीं पत्थर था। इसके बाद हड़कंप मच गया सभी लोगो बहुरूपियों की काफी तलाश किया पर उनका कहीं पता नहीं चला तो पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई।