जालौन: नगर के मुख्यमार्ग पर अचानक आवारा मवेशी आ गए, दो कारों में हुई टक्कर, दोनों क्षतिग्रस्त
Jalaun, Jalaun | Sep 17, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर के मुख्यमार्गों पर आवारा मवेशी हादसे का सबब बने हुए है,आज दिन बुधवार समय लगभग 6 बजे अचानक से मुख्यमार्ग पर आवारा मवेशी आ गए है,जिसकी वजह से दो कारे आपस में भीड़ गई है,दोनों कारे भिड़ने से क्षतिग्रस्त हुई है,फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है,मुख्यमार्गों पर आवारा मवेशी घूम रहे है,जबकि शक्त आदेश है।