कोरबा: बालको में धर्मांतरण को लेकर बवाल, चक्काजाम हुआ, बजरंग दल और मसीही समाज में टकराव, पुलिस ने कहा- जांच करेंगे
Korba, Korba | Nov 9, 2025 कोरबा जिले में धर्मांतरण से संबंधित शिकायतें और आरोप के साथ आए दिन यहां वहां बवाल हो रहा है। हाल में ही जिले की पाली पुलिस ने धर्मांतरण से संबंधित घटनाक्रम और लोगों के प्रदर्शन के बाद पास्टर सहित कई लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। इधर बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के रूमगारा में धर्मांतरण की खबर पर शनिवार की दोपहर दो बजे जमकर हंगामा हुआ.