हातोद: तेज रफ्तार वाहन ने युवक-युवती को मारी टक्कर, दोनों घायल, मामला दर्ज
Hatod, Indore | Nov 5, 2025 हातोद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन चालक द्वारा तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाकर एक बाइक सवार युवक और एक एक्टिवा सवार युक्ति को टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हुए हैं घटना मंगलवार रात 11:00 बजे की है जहां एचपी पेट्रोल पंप के आगे शंकर मंदिर के सामने वाहन चालक द्वारा तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाकर ताराचंद नामक युवक को वह अनामिका नमक की युवति को टक्कर मारी है