शाहपुरा: आरणी गांव के लोगों ने बाईपास पर शराब के ठेके को हटाने की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
आरणी गांव के ग्रामीणों ने बाईपास पर स्थित शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि बाईपास के किनारे ठेका होने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें अब तक 8 से 9 लोगों की जान जा चुकी है। हाल ही में भेरूलाल बैरवा की मौत भी इसी स्थान पर हुई थी।