मझौली: मझौली ब्लॉक के मड़वास के रामपुर में कलपातरु नल जल योजना के तहत पाइपलाइन डाली जा रही है
सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास के रामपुर में कलपातरु नल जल योजना की कंपनी पाइपलाइन एमपी आरडीसी के रोड में पटरी खनाकर डालने का मामला सामने आया है जहां मेन रोड के किनारे पटरी में पाइप डालने के बाद बड़े बहनों का आवागमन होता है और एक्सीडेंट की घटनाएं होती है जिससे लोगों की जान भी जा रही है बिना परमिशन बुधवार 12:बजे मीडिया के पहुंचने पर मिली जानकारी