रतनगढ़: रतनगढ-राजलदेसर के बीच NH-11 क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रियों से भरी पिकअप गाड़ी का फटा टायर
रतनगढ-राजलदेसर के बीच NH-11 पर भरपालसर पुलिया के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रियों से भरी पिकअप गाड़ी का टायर फट गया। गनीमत रही की किसी को चोट नही आई। NH-11 के अधिकारी ने बताया कि सड़क दुरुस्तीकरण का कार्य चल रहा है। अगले 3 से पांच दिनों में सड़क ठीक हो जाएगी।