माडा: माड़ा समेत सिंगरौली जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश से धान की फसल चौपट, किसान बोले पेट पालना भी मुश्किल #Jan samasya
सिंगरौली जिले के देवसर और चितरंगी तहसील क्षेत्रों में बेमौसम बारिश ने किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में पककर तैयार खड़ी धान की फसल बारिश और जलभराव के चलते पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। जिन किसानों ने धान की कटाई कर ली थी, उनका धान पानी में डूबकर सड़ गया है। वहीं जिनके खेतों में फसल खड़ी थी, वह बारिश के कारण जमीन पर गिर गई और सड़ने लगी