गुन्नौर: गांव मैढोली में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या के मामले में युवक के बहनोई पर दर्ज की गई रिपोर्ट
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव मैढोली में 15 नवंबर को अमित कुमार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय पुलिस ने मौके से बंदूक बरामद करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अमित कुमार के पिता जयवीर सिंह ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री पूनम की शादी बैरपुर महराजी में हुई थी।