होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम में सीएमएचओ कार्यालय से विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई, सीएम भी उपस्थित रहे
सोमवार को करीब 1 बजे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर CMHO की उपस्थिति में सीएमएचओ कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान एड्स के चार कारणों ओर उपाय के बारे में जानकारी दी। एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई के उपयोग, बिना जांच के ब्लड का आदान प्रदान और एचआईवी संक्रमित गर्भवती माताओं से उसके होने वाले शिशुओं में एड्स होता है।