सीहोर नगर: जिला जेल सीहोर में गीता के पंद्रहवें अध्याय के पाठ का समापन हुआ
सीहोर। आज सोमवार दोपहर 1:00 बजे गीता जयंती के पावन अवसर पर जिला जेल सीहोर में गीता का पाठ किया गया। जिसमें जेल अधीक्षक सुशी प्रतिभा पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित व विधिवत पूजन कर किया गया। उपनिदेशक अक्षय सिहोते के द्वारा देव प्रतिमाओं पर पुष्पहार अर्पण किया गया।