राला के पास डंपर में घुसी कार, हुई क्षतिग्रस्त
Bhairunda, Sehore | Nov 30, 2025
आज दिन रविवार को 12 बजे भेरूंदा के राला के पास एक अनियंत्रित कार डंफर के पिछले वाले हिस्से जा घुसी, जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई और डंफर का एक टायर फट गया। गनीमत रही के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।