अटेर: अटेर के नरसिंहगढ़ गांव में घर में घुसा बारासिंघा, लोगों ने बचाई जान, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
Ater, Bhind | Dec 2, 2025 अटेर के नरसिंहगढ़ गांव में घर के अंदर बारासिंघा आज मंगलवार दोपहर 2 बजे घुस गया जिसके कारण घर के अंदर लोगों ने भाग कर अपनी बाहर निकल कर जान बचाई घर के अंदर घुसे बारा सिंघा को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ छत पर जमा हो गई लेकिन इस बात की सूचना माधव सिंह बघेल ने वन विभाग की टीम को दी मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने कहा कि रात के समय यह बाहर निकल जाएगा