मंडी: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ाई गई
Mandi, Mandi | Nov 12, 2025 जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर ने जानकारी दी है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 नवम्बर कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है।