लालगंज: लालगंज तहसील क्षेत्र में एस ई आर फॉर्म प्रक्रिया के दौरान सभासद राकेश का नाम गायब होने से मचा हड़काम
29 नवंबर 2025 शनिवार 1:00 बजे लालगंज तहसील क्षेत्र में एस ई आर फॉर्म प्रक्रिया के दौरान एक सभासद का नाम गायब होने से मचा हड़काम फार्म में सभासद राकेश कुमार के नाम की जगह संध्या नामक महिला का नाम दर्ज पाया गया इस मामले की शिकायत उप जिला अधिकारी से की गई है सभासद राकेश कुमार ने बताया कि जब वह BLO के पास फार्म भरने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फॉर्म में उनके नाम