देवास नगर: सिरोल्या के अंम्बे माता चौक में श्रीराम कथा में कथावाचक ने कहा, हनुमानजी के बिना रामकथा नहीं होती
सिरोल्या मे चल रही श्रीराम कथा में कथावाचक ने कहा हनुमानजी न होते तो जगत में रामकथा भी नहीं होती देवास। हमारी संस्कृति ही हमारी धरोहर है। हमारे कर्मों से ही हमारी पहचान एवं सुंदरता दिखाई देगी। ये विचार ग्राम सिरोल्या में अम्बे माता चौक में आयोजित श्रीराम कथा में कथावाचक पं पवन पांडे ने श्रद्धालुओं को कहें। उन्होंने रविवार दोपहर 12 बजे सीता हरण, जटायु क