नरहरपुर: नरहरपुर की गलियों में दिनदहाड़े दिखा भालू, लोगों में दहशत का माहौल
कांकेर जिले के नरहरपुर में आज दिनदहाड़े वार्ड के गलियों में एक भालू घूमता हुआ नजर आया।भालू को देखकर वार्डवासी घर के अंदर घुस गए।साथ ही लोगो में दहशत बना हुआ हैं। इन दिनों क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।जिसके चलते भालू भोजन पानी की तलाश में रहवासी इलाको की तरह रुख कर रहे हैं।वही भालू आने की खबर ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को कर दी गई है।