लालगंज: लालगंज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हुई बैठक, 1 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद की तैयारियों पर हुई चर्चा
लालगंज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार 11:00 बजे दिन आयोजित की गई। बैठक में 1नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद की तैयारियों और रबी फसलों की बुवाई पर चर्चा हुई। लालगंज और हलिया विकासखंड की 20 से अधिक मार्केटिंग और साधन सहकारी समितियों के सचिवों तथा दोनों विकास खंडों के एडीओ कोऑपरेटिव ने भाग लिया।