सलोन: पदूमनपुर बिजौली स्थित अपने आवास पर सलोन विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, जल्द से जल्द समस्या दूर करने का दिया आश्वासन
6:11:2025 को 4:00 शाम को सलोन विधायक अशोक कोरी ने अपने पैतृक आवास पदूमनपुर बिजौली मैं ग्रामीणों से मिलकर सुनी उनकी समस्याएं। जिसमें मुख्य रूप से पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, मार्ग निर्माण, राशन, साफ सफाई आदि समस्याओं को लेकर चर्चा की। साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों फोन पर वार्ता कर जल्द से जल्द समस्याओं के निदान के निर्देश दिए।