आसीन्द: आसींद क्षेत्र का जीवन रेखा माने जाने वाला खारी बांध की मुख्य नहर 29 नवंबर को खोली जाएगी
Asind, Bhilwara | Nov 27, 2025 आसींद। उपखंड क्षेत्र आसींद का जीवन रेखा माने जाने वाला खारी बांध की मुख्य नहर 29 नवंबर को सुबह खोली जाएगी इसके लिए जल संसाधन कार्यालय पर गुरुवार दोपहर आसींद हुरड़ा विधायक जबर सिंह सांखला, पूर्व विधायक नानुराम कुमावत अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड प्रथम भीलवाड़ा छोटू लाल कोली की उपस्थिति में काष्तकारों की बैठक आयोजित हुई।