सिवनी मालवा: ग्राम हिरनखेड़ा में जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर गौर समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा शिकायती आवेदन
सिवनी मालवा के ग्राम हिरनखेड़ा में हुए जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित गौर समाज के लोगों ने सिवनी मालवा थाने पहुंचकर मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे थाना प्रभारी राजेश दुबे को शिकायती आवेदन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग और ग्रामवासी थाने में एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन से तत्काल न्याय की मांग की।