डोमचांच: डोमचांच में एकल अभियान के संच ढोढा कोला का मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न
एकल अभियान अंचल कोडरमा का संच ढोढ़ाकोला का मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग स्थान पंचायत भवन पारहो में शनिवार को 12 बजे किया गया।इस बैठक में अंचल कोडरमा के प्रशिक्षण प्रमुख अरविंद कुमार ने नवंबर माह में किए गए कार्य का समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर विशेष रूप से चर्चा किया गया।