नौगढ़: थाना मोहाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत बगही के टोला हरपौली में एक महिला का शव फंदे पर लटका हुआ मिला
रविवार की सुबह 9:00 की लगभग थाना मोहाना क्षेत्र के पुलिस चौकी ककरहवा अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत बगही के टोला हरपौली में फंदे पर लटकता हुआ एक 27 वर्षीय विवाहित महिला का शव मिला है।इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस टीम ने उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को अपनी कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू किया है।