बागपत: बागपत रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन से कटकर एक गोवंश की हुई मौत
Baghpat, Bagpat | Sep 17, 2025 कस्बा टटीरी की गौ रक्षा टीम के सदस्य शातुंन मानव राजपूत के मुताबिक बागपत रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मंगलवार की देर शाम करीब साढे सात बजे दिल्ली से शामली को जाने वाली ट्रेन नंबर 64021से कटकर एक गोवंश की मौत हो गई थी। बुधवार की सुबह करीब सात बजे लोगों ने फोन करके घटना की जानकारी दी।