फूलिया कलां: पनोतिया विद्यालय में आयोजित साइबर जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को बताया गया डिजिटल सुरक्षा का महत्व
पनोतिया में शनिवार को प्रार्थना सत्र के दौरान साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक एवं आईएसईए व साइबर पीस कॉर्प्स के वालंटियर महेश कुमार कोली ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, साइबर हाइजीन और डिजिटल जागरूकता से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।