पाटन: ग्राम धोनी में ज़मीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद, कटंगी पुलिस ने मामला दर्ज किया
Patan, Jabalpur | Nov 11, 2025 कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे बताएं कि सरदार सिंह राजपूत निवासी ग्राम दोनीनी ने रिपोर्ट लिखाई के तीन भाई हैं पिताजी से उसके भाई रविंद्र ने जमीन विवाद को लेकर मांरपीट कर दी। यही नहीं उसकी पत्नी ने भी उसके साथ मारपीट कर सिर में चोट पहुंचा दी वहीं गायत्री राजपूत ने रिपोर्ट की कि उसके पति रविंद्र सिंह राजपूत के ऊपर हमला किया गया।