खेकड़ा: ख्वाजा नंगला में सांप के काटने से युवक की हालत नाजुक, किया गया हायर सेंटर रेफर
Khekada, Bagpat | Nov 10, 2025 बागपत में नल से पानी भरते समय एक युवक को सांप ने डंस लिया। सांप के काटने के बाद युवक की आवाज बंद हो गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह घटना बागपत के ख्वाजा नंगला गांव की है। गांव निवासी रोहित नल से पानी भर रहा था, तभी अचानक एक सांप ने उसकी उंगली पर काट लिया। सांप के डंसते ही रोहित के मुंह