हुज़ूर: रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे युवक की हत्या, लूट का भी लगा आरोप
सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरौल में बाइक से जा रहे दो युवकों पर दर्जन भर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हुआ है। घटना के संबंध में घायल कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल बाइक से वह अपने दोस्त बृजेश सिंह के साथ सिरोल की ओर जा रहा था।