रायपुर: रायपुर में महिला बीएलओ को साड़ी खींचकर मारा, फार्म मिलने में देरी पर भड़की; वीडियो बनाने वाले को भी पीटने दौड़ी
Raipur, Raipur | Nov 30, 2025 रविवार शाम 4:00 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में महिला बीएलओ को साड़ी खींचकर मारा VIDEO: फार्म मिलने में देरी होने पर भड़की; वीडियो बनाने वाले को भी पीटने दौड़ाई रायपुर के काली माता वार्ड में एक महिला ने बीएलओ से मारपीट और गाली-गलौज की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, महिला बीएलओ से एसआईआर फॉर्म घर पहुंच,