संग्रामपुर: संग्रामपुर में नाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य का किया विरोध
संग्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 और 7 के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क पर वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक और सांसद तक नाला निर्माण की मांग रखी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।