खालवा: गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मौन रैली का आयोजन
Khalwa, Khandwa | Nov 25, 2025 मंगलवार को सुबह 11बजे धर्म की रक्षा के प्रति समर्पित सिख धर्म के 9 वें गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 वीं शहीदी दिवस के अवसर पर खालवा मुख्यालय पर मौन रैली का आयोजन किया गया।सिंघ सभा के नेतृत्व में स्थानीय गुरुद्वारे से मुख्य मार्ग होते हुए मौन रैली पुनः गुरुद्वारे पहुची। जहाँ सिख समाज के वरिष्ठजनों द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के मानवता व त्याग का संदेश दिया।