मोहनिया: परीक्षा देने निकला युवक मुठानी के समीप ट्रेन की चपेट में आया, मौत, डाउन रेल लाइन पर आधे घंटे परिचालन बाधित
Mohania, Kaimur | Nov 29, 2025 भभुआ रोड स्टेशन और मुठानी स्टेशन के बीच पोल संख्या 616/10 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दुर्गावती थाना के लरमा निवासी उदय प्रताप राम के पुत्र सूर्य प्रसाद गौतम के रूप में हुई।आरपीएफ प्रभारी रामजी लाल बुनकर ने शनिवार की दोपहर 2:20PM पर कहा 1:50PM पर डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कराया गया था जिसे आधे घंटे बाद शुरू कराया गया है,परिजन आ रहे हैं।