हर्रैया: हर्रैया में साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस ने लगाई कार्यशाला, छात्रों को किया जागरूक
Harraiya, Basti | Oct 30, 2025 बस्ती जिले के हर्रैया में पुलिस ने साइबर जागरूकता को लेकर एक कार्यशाला आयोजित किया। कार्यशाला में छात्रों को साइबर जागरूकता के तमाम तरीके बताए गए ,साथ ही बचाव के तरीके भी बताए गए । पुलिस ने साइबर जागरूकता को लेकर पंपलेट का वितरण भी किया है।