मुज़फ्फरनगर: आतिशबाजी से मैरिज हॉल के गेट में लगी आग, आग लगने से मची अफरा-तफरी
मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के घास मंडी स्थित आफताब मैरिज हॉल में शुक्रवार देर रात शादी के दौरान जमकर आतिशबाज़ी की गई। तेज आतिशबाज़ी के चलते मैरिज हॉल के मुख्य गेट पर अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।