बक्सर: बक्सर में लकड़ी और फर्नीचर की दुकान में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी, कंपनी ने ₹3.06 लाख का जुर्माना लगाया, एफआईआर दर्ज
Buxar, Buxar | Nov 30, 2025 बक्सर में श्री बैजनाथ टिम्बर लकडी एवं फर्नीचर दुकान लकड़ी एवं फर्नीचर दुकान में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी हो रही थी। बिजली कंपनी ने 3 लाख 6 हजार 66 रूपए का जुर्माना लगाते हुए औद्योगिक थाना में बिजली कंपनी के कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक सक्सेना ने एफआईआर दर्ज कराया है। गुप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी के विरुद्ध एक छापेमारी दल का गठन किया गया था।