अशोक नगर: सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत रातीखेड़ा का किया निरीक्षण, अधूरे कार्य 7 दिन में पूरे करने का दिया अल्टीमेटम
CEO जिला पंचायत राजेश जैन द्वारा ग्राम पंचायत रातीखेडा जनपद पंचायत के आंगनबाडी भवन, पंचायत भवन, स्कूल प्रधानमंत्री आवास व ग्राम के आंतरिक मार्गों, शांतिधाम एवं भुजरिया तालाब के कार्यों का निरीक्षण किया गया। कमियों के संबंध में सरपंच को धारा 40 के तहत एवं सचिव को निलंबित किये जाने संबधी नोटिस जारी करने के व जीआरएस की सेवा समाप्त के 7 दिन में निर्देश दिए।