सलोन: बघौला चौराहे पर बैलगाड़ी सवार श्रद्धालुओं के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, आधा दर्जन लोग घायल
6:11:2025 को 1:00 दोपहर से बघौला चौराहे पर बैलगाड़ी सवार श्रद्धालुओं के बीच जमकर हुई मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। दोनों पक्षों की मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को डीह सीएचसी में कराया भर्ती। वही दो घायलों को डीह सीएचसी से रायबरेली जिला चिकित्सालय किया गया रेफर। एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो।