चुरचु: मुखिया देवकी महतो के द्वारा फीता काटकर अबुआ आवास का उद्घाटन किया गया
मुखिया देवकी महतो के हाथों फीता काटकर अबुआ आवास का उद्घाटन किया गया झारखंड सरकार के इस तरह के क्रांतिकारी योजनाओं से समाज से गरीबी हटेगी :- मुखिया देवकी महतो हम सरकार के साथ-साथ मुखिया जी को आशीर्वाद देते हैं, कि उन्होंने हमें और हमारे परिवार को रहने के लिए छत मुहैया कराई :- लाभुक शकीला बानो है।