हटा: हटा में भारी बारिश, बूढ़ा हटा सीएम राईज स्कूल में जलभराव, विद्यार्थी परेशान, वीडियो वायरल
Hatta, Damoh | Sep 17, 2025 हटा नगर में बुधवार शाम करीब 4 बजे भारी बारिश से बूढ़ा हटा cm राईज स्कूल में जलभराव के हालात बन गए,स्कूल परिसर में जल भराव के बीच विद्यार्थी परेशानियों के बीच गुजरते नजर आए जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए गौरतलब है कि यंहा पानी की पर्याप्त निकासी के अभाव में जलभराव होता है कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी समस्या पर ध्यान नही दे