डूंगरपुर: भंडारिया गांव के अभिभावकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, लोहरवाड़ा स्कूल में नए कक्षा कक्ष बनाने की रखी मांग
भंडारिया गांव के अभिभावकों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लोहारवाड़ा में इन दिनों कक्षाओं का संचालन संकट में है। विद्यालय में भंडारिया एवं पातेला गरीब नवाज बस्ती के कक्षा 1 से 10 तक कुल 168 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। हाल ही में हुई लगातार बारिश से विद्यालय का बरामदा ढह गया तथा त