पाटी: ग्राम लिम्बी में पेड़ पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत, बकरी के लिए पत्ते तोड़ते वक़्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया
Pati, Barwani | Oct 24, 2025 पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्बी में शुक्रवार को युवक आशीष पटेल की करंट लगने से मौत हो गई। युवक सुर्जनाफली के पेड़ पर बकरी के पत्ते तोड़ने के लिए चढ़ा था। जहां युवक पेड़ के टहनियों के बीच से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से युवक करीब 10 फीट ऊंचाई से जमीन पर गिर पड़ा। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।