बानसूर: बानसूर के गुता निवासी पंकज यादव का RAS परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल करने पर विधायक ने किया स्वागत
Bansur, Alwar | Nov 2, 2025 बानसूर के गुता निवासी पंकज यादव का राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 58 वी रैंक प्राप्त करने पर बानसूर के विधायक देवी सिंह शेखावत में उसके घर पहुंच कर माला व सफा पहनकर स्वागत सम्मान किया।