तरारी: 2012 के डोरी एक्ट प्रकरण में संजय राय और उनकी माँ के प्रति घर पर न्यायालयीय इश्तेहार तामिला कराया गया
Tarari, Bhojpur | Sep 16, 2025 सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी यमुना राय के पुत्र संजय राय व उनकी माँ चन्द्रमणी देवी को न्यायालयीय आदेश के आलोक में इश्तेहार तामिला कराया गया। सिकरहटा थाना पुलिस ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत गांव पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया और इसकी कानूनी कार्रवाई पूरी की।इश्तेहार तामिला के बाद पुलिस ने संबंधित मामले की रिपोर्ट भी न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी