कैसरगंज: रेवली में उमा देवी बनीं बी.एल.ओ के लिए मिसाल, सम्मानित होंगी बेस्ट बी.एल.ओ.एस.आई.आर.-2026 से
बाल विकास परियोजना कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत रेवली में आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत श्रीमती उमा देवी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एस.आई.आर.-2026 के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 कैसरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय दनावल के भाग सं. 217 जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 505 है, में बूथ लेबिल अधिकारी के तौर पर कार्य करते हुए पुनरीक्षण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कि