कासगंज: तीर्थ नगरी सोरों में लगने वाले मार्गशीर्ष मेले का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण, मेले की तैयारियों का लिया जायजा
मेला लगभग 100 वर्ष पुराना है, हर साल नवंबर माह में आयोजित होता है। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेले में अलग से एक मेला कोतवाली स्थापित की जाती है, जहां से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। जानकारी गुरुवार शाम 4 बजे मिली।