सीहोर: कोठारी स्थित VIT यूनिवर्सिटी में पानी के चार सैंपल फेल, जांच में बैक्टीरिया पाए गए
Sehore, Sehore | Nov 30, 2025 सीहोर: कोठारी स्थित VIT यूनिवर्सिटी में पानी के चार सैंपल हुए फेल, वेक्टीरिया पाए गए। VIT यूनिवर्सिटी में पानी के चार सैंपल फेल हुए हैं जिनमें वेक्टीरिया पाए गए हैं PHE विभाग के ईई प्रदीप सक्सेना ने बताया कि PHE विभाग की VIT से 18 सैंपल लिए थे जिनमें 4 सैंपल में वेक्टीरिया मिला है 14 सामान्य पाए गए है।