लूनकरनसर: कालू टॉल प्लाजा के पास स्टेट हाइवे 6 ए पर कार की सांड से टक्कर, सांड की हुई मौत, कार सवार घायल
स्टेट हाइवे 6 ए पर तेज रफ्तार कार सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सांड की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार तीन जने चोटिल हो गए है। टाइगर फोर्स के राकेश मूंड ने जानकारी देते हुए बताया कि गुड़गांव निवासी कार सवार कालू से लूणकरणसर की तरफ जा रहे थे। उस दौरान चालक को सड़क पर काले रंग का सांड खड़ा दूर से दिखाई नहीं दिया ओर कार टकरा गई।