डलमऊ: जलालपुर धई गांव के एक युवक ने अन्नू यादव पर अपनी बहन की हत्या का लगाया आरोप
बृहस्पतिवार को समय लगभग 7:00 बजे गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई गांव के मोहम्मद रईस ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन को चंदनिया गांव के अन्नू यादव बहला फुसला कर भाग ले गया था। मोबाइल पर फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, आकर बहन की डेड बॉडी लोहिया हॉस्पिटल से ले जाओ। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।