कन्नौज: एसपी के निर्देश पर परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से एक परिवार को टूटने से बचाया गया, पति-पत्नी के बीच कराया गया समझौता
एसपी विनोद कुमार के निर्देशन पर परिवार परामर्श केंद्र ( निरीक्षक रंजना पांडेय, म0आ0- अनामिका यादव व म0आ0 सीमा यादव) की उपस्थिति में दोनों पक्षों की सुनवाई कर समझौता कराने का प्रयास किया गया,उपरोक्त कमेटी की मध्यस्थता के चलते 01 परिवार को बिखरने से बचाया गया, जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी दोनों आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ–साथ रहने को तैयार हो गए।