टेटिया बम्बर: टेटिया बंबर ब्लॉक परिसर के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल
टेटिया बंबर ब्लॉक परिसर समीप शुक्रवार की दोपहर 1:00 pm बाइक दुर्घटना में टेटिया गांव निवासी 16 वर्षीय सूरज कुमार पिता फंटूश यादव की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि बाइक पर रहे 17 वर्षीय सीता कुमारी पिता कुंदन उर्फ करण कुमार एवं 18 वर्षीय सोनम कुमारी पति रोहित कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा फौरन तीनों को स्वास्थ्य केंद टेटिया बंबर लाया